Search
Close this search box.

उत्तराखंड : मसूरी सड़क हादसे में हरियाणा के तीन लोगों की मौके पर मौत

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड ( देहरादून ) : पुलिस के अनुशार हाथी पांव की ओर जाने वाली सड़क पर क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिर गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से शवों को निकाला गया.

मसूरी में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी और हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को कार में कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर मृतकों की पहचान की जा रही है।

मसूरी कोतवाली अरविंद चौधरी और फायर सर्विस प्रभारी धीरज ने बताया कि यह घटना कल देर रात की है, इसलिए किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने हाथी पांव शनि बैंड के पास खाई में कार गिरी देखी तो वे उसे देखने के लिए नीचे उतरे जहां उन्होंने तीन लोगों को मृत पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ और फायर सर्विस की मदद से तीनों को सड़क से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से मसूरी उप जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।


तीनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, गाड़ी में उनके आधार कार्ड मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं और अब उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि हाथी पांव शनि बैंड के पास मोड़ पर तैयारी के निशान देखने से लग रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण कार नियंत्रित नहीं हो पाई और कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : शिक्षिका ने बनाई प्रधानाचार्य की फेक इंस्टाग्राम अकाउंट फिर भेजे लोगों को अश्लील संदेस

Leave a Comment