Gairsain News: गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। नवोदय विद्यालय परिसर में टिन और फाइबर से बने हॉल को पार्टीशन करके बनाए गए चार कमरों के भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि भवन के तीन कमरों में बच्चे सो रहे थे और जिस कमरे में आग लगी, उसमें बच्चों के रजाई, गद्दे, बिस्तर और खेलकूद का सामान रखा हुआ था। गनीमत रही कि आग दूसरे कमरों में फैलने से पहले ही सभी बच्चे अपने कमरे खाली करके बाहर भाग गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरसैंण नवोदय विद्यालय के फैब्रिकेटेड हॉल के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय कमरों में सो रहे बच्चों, स्टाफ व शिक्षकों को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद है। स्टोर में रखे बच्चों के रजाई, कपड़े, बैग व खेल सामग्री जलकर राख हो गई। देर रात फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।