Haridwar News: बीच सड़क पर दौड़ रही एक कार अचानक आग के गोले में बदल गई। मंगलवार रात करीब नौ बजे हरिद्वार से डोईवाला जा रही एक कार मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अचानक आग लग गई। कार में सवार पिता-पुत्र ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि डोईवाला निवासी एकांश गुप्ता अपने पिता के साथ कार से डोईवाला जा रहे थे। जैसे ही वे मोतीचूर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, अचानक कार से आग की लपटें निकलने लगीं। दोनों लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग कैसे लगी। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट हो गया है कि कार में दो लोग सवार थे, दोनों ही रायवाला के रहने वाले हैं। कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : पलायन आयोग करेगा 16000 सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण