Dehradun News: देहरादून: पीड़ित पक्ष ने मोबाइल शॉप मालिक सोहेल उर्फ सनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि सोहेल ने उनकी बेटी को धोखे में रखकर कई बार दुष्कर्म किया, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11वीं की छात्रा है, मोबाइल की दुकान चलाने वाला आरोपी सोहेल निवासी जाखन काफी समय से उसका पीछा कर रहा था और उसे धमका रहा था। आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। राजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी कुछ दिनों से परेशान दिख रही थी। मां ने कारण पूछा तो किशोरी ने आपबीती बताई, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए।
उसने बताया कि आरोपी स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करता था और जान से मारने की धमकी देता था। फिर वह उसे डरा-धमका कर अलग-अलग जगहों पर ले जाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।