Search
Close this search box.

Uttarakhand News : राधा रतूड़ी ने लिया पहाड़ी अंदाज में राज्य के नए मुख्य सचिव का चार्ज

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : (Dehradun) नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती. राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी को कार्यभार सौंपा।


इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी भी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तराखंड को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री का मूल मंत्र देश को सर्वोत्तम राष्ट्र बनाने के लिए सरलीकरण, समाधान, समाधान और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में काम करना है। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में लगातार काम किया जायेगा.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्रीमती राधिका झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News – वाह ! देर से ही सही, पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर

Leave a Comment