Search
Close this search box.

Uttarakhand News : UKPSC क्लियर कर PHD छात्रा Rashmi Joshi बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर…

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News  रामनगर: भूगोल की शोध छात्रा रश्मि का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। रश्मि जोशी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग की शोध छात्रा हैं और वर्तमान में वह राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विजिटिंग लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं।





उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन प्रक्रिया में रश्मि जोशी ने सफलता हासिल की है। रश्मि ने भूगोल विषय में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रामनगर निवासी रश्मि की इस सफलता पर मां कुसुम जोशी और पिता केदार दत्त जोशी बेहद खुश हैं। हो भी क्यों न, आखिर बेटी की सालों की मेहनत जो रंग लाई है। रश्मि अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही सभी शिक्षकों और खासकर अपने मामा राकेश कुमार कुकरेती और मामी सरोजिनी कुकरेती को देती हैं।

भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ डीएन जोशी के मार्गदर्शन में पीएचडी उपाधि के लिए शोध कार्य करने के साथ-साथ मेहनती रश्मि जोशी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विजिटिंग लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि के शोध मार्गदर्शक डॉ डीएन जोशी का कहना है कि रश्मि एक मेहनती और जिज्ञासु शोध छात्रा है। रश्मि उन छात्राओं में शामिल हैं, जिन्हें लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सफलता मिली है। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भूगोल विभाग से पीएचडी कर रही रश्मि जोशी को राज्य समीक्षा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई देती है।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : 4 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

Leave a Comment