Search
Close this search box.

Uttarakhand: सुनिश्चित हुए श्री तुंगनाथ एवं मद्महेश्वर महादेव के कपाट खुलने की तिथि

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand ( रुद्रप्रयाग) : सर्वाधिक प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री तुंगनाथ के साथ ही द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर महादेव के कपाट खुलने की तिथि भी तय हो गई है.

Opening date of Tungnath and Madmaheshwar temple 2024

श्री केदारनाथ और मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ में पूजा के बाद पंचांग गणना के बाद द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खोलने का शुभ दिन घोषित किया गया। इसके साथ ही श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर

ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली 16 मई गुरूवार को ओंकारेश्वर मंदिर के प्रांगण में विराजमान होगी। विश्राम 17 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में होगा। और 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी। 19 मई को रांसी से गौंडार और फिर 20 मई को गौंडार से प्रातः श्री मद्महेश्वर मंदिर परिसर में पहुंचकर उसी दिन 20 मई सोमवार को प्रातः 11.15 बजे कर्क लग्न में श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे।

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ

तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ महादेव के कपाट 10 मई शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। बैसाखी के शुभ अवसर पर यज्ञ हवन के बाद पंचांग की गणना करके कपाट खोलने की तिथि तय की गई। श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली 7 मई 2024 मंगलवार को श्री मार्कंडेय मंदिर से भूतनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। यह 9 मई को भूतनाथ मंदिर से शुरू होगी और 10 मई 2024 को चोपता पहुंचेगी और सुबह चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी। उसी दिन 10 मई को दोपहर 12 बजे कर्क लग्न में श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे.

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand Accident News: अचानक यात्रियों की बस पलटने से यात्रियों में अफरा तफरी

Leave a Comment