Search
Close this search box.

Haldwani News : ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 15 लाख रुपये की नकदी के साथ 5 हुए गिरफ्तार

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: Online betting busted, 5 arrested with cash worth Rs 15 lakh नैनीताल पुलिस ने आज एक बड़ा जुए का खेल पकड़ा है. पुलिस ने दुकान से 15 लाख रुपये बरामद किये हैं. आज एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 15 लाख रुपये की नकदी, 11 मोबाइल फोन और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा मंगल पड़ाव में मैच फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था। जिसका संचालन एक मकान से किया जा रहा था। जिसमें पुलिस ने विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली नंबर 9 रामपुर रोड, हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000/- रूपये नकद व 02 मोबाइल फोन बरामद किये।

रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धनमिल बरेली रोड, हल्द्वानी के कब्जे से 170000 रु. / रु. नकद और एक मोबाइल फोन, कुल रु. कब्जे से 08 लाख 1640 रूपये नगद एवं विभिन्न कम्पनी के 03 अदद 06 मोबाईल फोन। मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली नं के कब्जे से एक भूरे रंग के चमड़े के थैले के अंदर से। 9,हल्द्वानी जिला,नैनीताल। सट्टा रजिस्टर 03 अदद पैन, 01 कैलकुलेटर (सट्टा किंगपिन), अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष, सतीश कलौनी, हीरानगर चे हल्द्वानी, कुल 50000 रूपये नकद व एक मोबाइल फोन, 01 अदद एसीईआर कंपनी का लैपटॉप पुलिस ने बताया कि चार्जर और मेसर्स कामिल पुत्र नाजिम खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी लेन 18, लाल स्कूल के पास, के कब्जे से एक बैग में कुल 250,000/- रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

थाना वनभूलपुरा। सट्टा सरगना मनोज कुमार गुप्ता निवासी रामपुर रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम में एसआई संजीत राठौड़, ललित कुमार, चंदन नेगी, संतोष बिष्ट और हितेंद्र वर्मा शामिल रहे।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun (बड़ी खबर) लोकसभा की आचार संहिता लगने से पहले धामी कैबिनेट बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले.

Leave a Comment