Search
Close this search box.

Haldwani News : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News :  टांडा के जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को टीपी नगर पुलिस ने रामपुर रोड एस मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। वह सोमवार को अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा था। उधर, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।




हल्द्वानी के टांडा जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को टीपी नगर पुलिस ने रामपुर रोड एस मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। वह सोमवार को अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा था। उधर, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

बता दें कि तीन सितंबर को 16 वर्षीय किशोरी रोती हुई टांडा बैरियर स्थित पुलिस चौकी पहुंची। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों से शिकायत करते हुए बताया कि वह रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है। क्षेत्र के ही एक युवक ने उसे हल्द्वानी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। वह युवक के साथ मोटरसाइकिल पर हल्द्वानी आ रही थी। इस दौरान युवक उसे जंगल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे बीच जंगल में छोड़कर भाग गया। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। सीओ नितिन लोहनी ने इसकी जांच टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट को सौंपी।




पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संजीव सागर (31) पुत्र राम चरण निवासी मिलख रामपुर अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा है। सूचना मिलने पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट और कांस्टेबल अनिल टांडा बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि आरोपी एस मोड़ पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा है। वह किसी अन्य वाहन में लिफ्ट लेकर यहां पहुंचा था। टीम ने उसे रामपुर रोड एस मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पहले रामपुर गया। यहां से वह सीधे हिमाचल भाग गया। उसने बताया कि वह बार-बार अलग-अलग सिम कार्ड से परिजनों को फोन कर रहा था। वह बस एक से दो मिनट बात करता और हालचाल पूछता। इसके बाद सिम तोड़कर नया सिम ले लेता। आरोपी संजीव सागर मिलख रामपुर का रहने वाला है। वह लगातार पीड़ित परिवार से समझौता करने की कोशिश भी कर रहा था। लेकिन समझौता होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News : लग्जरी कार से शराब बरामद




Leave a Comment