Uttarakhand News: टिहरी जिले के गंगर गांव में गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आसमान से गिरी, जिससे कुछ देर के लिए ग्रामीणों में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के प्रबंधक भाजपा नेता प्रशांत जोशी ने शासन प्रशासन को दी तथा शासन प्रशासन की ओर से एसएचओ घनसाली संजीव थपलियाल ने मौके पर पहुंचकर डिवाइस का निरीक्षण किया।इसके बाद प्रशांत जोशी द्वारा डिवाइस को एसएचओ घनसाली को सौंप दिया गया।
जानकारी मिली कि यह उपकरण मौसम विभाग का है। आमतौर पर मौसम विभाग मौसम की जानकारी लेने के लिए ऐसे उपकरणों को आसमान में उड़ाता है, लेकिन चूंकि इस पर ‘मेड इन कोरिया’ लिखा था, इसलिए ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
⇒ यह भी पढ़ें : Gairsain News: 2 अक्टूबर को आंदोलनकारी गैरसैंण में उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, साथ ही किया जाएगा यज्ञ