Search
Close this search box.

Uttarakhand News:गुलदार ने बनाया 3 वर्षीय मासूम को निवाला, गांव में दहशत का माहौल, बढ़ती घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

Uttarakhand News | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: भिलंगना रेंज के हिंदाव पट्टी के पुरवाल गांव में शाम छह बजे दादी के घर गए तीन साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया। उसका अधखाया शव गांव से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्र में लगातार दूसरी घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है। और उन्होंने तत्काल तेंदुए को गोली मारकर बाहर निकालने की मांग की है।




स्थानीय निवासी विक्रम घणाता ने बताया कि अपर केमर पट्टी के बनगांव के अंकित लाल का 3 वर्षीय पुत्र राजकुमार डेढ़ माह पहले अपनी नानी के घर आया था और शाम करीब साढ़े पांच बजे आंगन में खेल रहा था। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठा तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। इसी बीच उसकी नानी ने शोर मचा दिया। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और बच्चे की तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चल सका।





थोड़ी देर बाद उसका अधखाया शव गांव से दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला। इससे पहले 22 जुलाई को पुरवाल गांव के पास भोन गांव में तेंदुए ने नौ साल की बच्ची को मार डाला था। वन विभाग ने इसे आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दिए थे। लेकिन दो महीने बाद भी विभाग न तो तेंदुए को मार गिरा पाया है और न ही पिंजरे में कैद कर पाया है। रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है और वह खुद भी गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : यहॉँ आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ग्रामीण डरे




Leave a Comment