उत्तराखंड (देहरादून): राज्य को कल भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मैदानी इलाकों में तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में भी कमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार-पांच दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
तापमान को लेकर उम्मीद है कि आज और कल तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बावजूद तापमान 40 डिग्री से आगे जाने की उम्मीद नहीं है। साथ ही राज्य के 5 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।