Search
Close this search box.

Uttarakhand weather update : मौसम विभाग ने जारी किया आने वाले एक सप्ताह का अपडेट

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड (देहरादून)– उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. 7 और 8 जुलाई को हुई भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से मैदानी इलाकों में मौसम सुहाना तो हुआ है, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा बार-बार बंद हो रही है, वहीं उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में पुल भी बह गए हैं. मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगर आप भी मानसून में उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो पहले मौसम की जानकारी ले लें. उसके बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहेगा. मानसून की बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश नहीं होगी.


आपको बता दें कि मानसून के आगमन के बाद प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जहां प्रदेश में भूस्खलन हो रहा है और नदी-नाले उफान पर हैं, हालांकि राहत भरी खबर यह है कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य बना रहेगा, हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं मौसम विभाग 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जता रहा है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है, हालांकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं, इसके साथ ही मौसम विभाग ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों जितना हो सके नालों के पास जाने से बचें, साथ ही मौसम का अपडेट लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें ताकि जान-माल का नुकसान न हो।

Leave a Comment