उत्तराखंड : उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में देवभूमि उत्तराखंड निवासी भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. इस आतंकी हमले में टिहरी जिले के आदर्श नेगी ने 26 साल की उम्र में सर्वोच्च बलिदान दिया है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी शहीद हो गए. इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. उनके परिजन गमगीन हैं.
26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श ने राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से 12वीं तक की पढ़ाई की। 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए। उस समय वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के 20वें वर्ष में थे। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी बहन की शादी हो चुकी है, और भाई चेन्नई में नौकरी करता है। वह इसी साल फरवरी में अपने चाचा के बेटे की शादी में घर आए थे। सोमवार देर रात उनके शहीद होने की खबर परिजनों को दी गई। यह सूचना मिलते ही उनके घर में मातम छा गया।
कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूं और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के इन दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माछेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई जब सेना का वाहन कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार में बदनोटा गांव के पास माछेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर था। कठुआ जिले में एक महीने के भीतर यह दूसरा बड़ा हमला है।