Uttarakhand Weather News: ( हलद्वानी ) मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में गर्मी और रात में ठंड का अहसास हो रहा है। दिन का तापमान रात के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा बढ़ गया है. इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग ने मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाने और बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते मार्च की शुरुआत भारी बारिश के साथ होगी।
सोमवार सुबह से ही मौसम ठंडा रहा। सुबह से ही आंखें बादलों और धूप के बीच भटकती रहीं। दोपहर बाद धूप बेअसर होने लगी और शीतलहर चलने लगी। पंत विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: खत्म हुई BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, 5 लोकसभा सीटों के लिए ये 55 दावेदार