Search
Close this search box.

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में अचानक चलती स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे स्कूली छात्र

उत्तरकाशी

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तरकाशी: ड्राइवर की सूझबूझ से 18 छोटे स्कूली बच्चों के साथ अनहोनी होने से बच गई. चलती स्कूल वैन में अचानक लगी आग से कुछ ही मिनटों में पूरी वैन जलकर राख हो गई.


गर्मी के कारण तापमान इतना बढ़ गया है कि गाड़ियों के इंजन भी जवाब देने लगे हैं. मामला मोरी (उत्तरकाशी) के नैटवाड़ का है जहां एक चलती स्कूल गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत बच्चों को वैन से नीचे उतार लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मोरी ब्लॉक के गछवान स्थित यूनिक एकेडमी स्कूल का वाहन छुट्टियों के बाद बच्चों को छोड़ने नैटवाड जा रहा था। स्कूल से कुछ दूर जाने पर इंजन से धुआं उठने लगा। जैसे ही वैन के ड्राइवर ने यह देखा तो उसने बिना समय बर्बाद किए तुरंत सभी 18 बच्चों को गाड़ी से नीचे उतार दिया. उसी समय सभी लोग नीचे उतर गये, वैन में आग लग गयी और कुछ ही मिनटों में पूरी वैन जल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : गैरसैंण में यहाँ तेज तूफान से टूटा चीड़ का पेड़, बाइक सवार आये चपेट में

Leave a Comment