रामनगर : क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि जब भी वह शादी की बात करती तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करता और जान से मारने की धमकी देता। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मोहित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.