-
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए
Uttarakhand News : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में हरिद्वार जिले के एक ही परीक्षा केंद्र पर तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। जिसके चलते नकलचियों ने बोर्ड परीक्षा में खाता खोल लिया है।
उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के हाईस्कूलों में विज्ञान विषय की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र महबूबिया इंटर कॉलेज हजारा ग्रांट, हरिद्वार में तीन अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए। जिसमें एक छात्रा और दो छात्र शामिल हैं। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि तीनों छात्रों की कॉपियां उत्तराखंड बोर्ड को भेज दी गई हैं. क्योंकि नकल करते पकड़े गए छात्रों की कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पर नहीं जातीं। तीन उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी वे नकल करते पकड़े जा रहे हैं।
हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा 3821 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी।
रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की विज्ञान विषय की परीक्षा 3821 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी. जबकि राज्य में उर्दू विषय के 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. शुक्रवार को हाईस्कूल में विज्ञान विषय और इंटरमीडिएट में उर्दू विषय की परीक्षा हुई। हाईस्कूल विज्ञान विषय में 116411 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 112590 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 3821 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. हरिद्वार जिले में 1172, देहरादून में 492, उत्तरकाशी में 117, टिहरी में 184, पौडी में 138, चमोली में 97, रुद्रप्रयाग में 57, पिथौरागढ में 101, चंपावत में 42, अल्मोडा में 61, बागेश्वर में 69, नैनीताल और उधम में 249 सिंहनगर. 1043 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसके अलावा हरिद्वार में उर्दू विषय में 60 में से 56 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। देहरादून में दस और ऊधमसिंह नगर में 27 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : हल्द्वानी की ओर आ रहे दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम