Uttarakhand News : हल्द्वानी-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमियाधार क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अल्मोडा से हल्द्वानी जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमियाधार के पास खुप्पी दांत क्षेत्र में 35 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र दीवान सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी भैंसियाछाना ब्लॉक कनारीछीना अल्मोड़ा बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। अपनी बाइक संख्या यूके 04 एएम- 0531 अपाचे पर। इसी दौरान सामने से आ रही बस से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। युवक बाइक समेत 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दूसरे युवक को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है और युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. भवाली थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।