Search
Close this search box.

उत्तराखंड खबर : रुड़की में दिखा कांवड़ियों का आक्रोश, पुलिस कर्मी भी दिखे बेबस (वीडियो )

उत्तराखंड खबर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड खबर : हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों का कहर देखने को मिला. जहां कांवड़ियों ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान पुलिसकर्मी कांवड़ियों को समझाते भी रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक नहीं सुनी और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ जारी रखी. वहीं, घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





जानकारी के अनुसार, घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी पर हुई। बताया जा रहा है कि एक ई-रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर आ रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा की टक्कर एक कांवड़िये से हो गई। टक्कर लगने से कांवड़िये को मामूली चोटें आईं। जिसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई-रिक्शा चालक की पिटाई की और फिर लाठी-डंडों से पीटकर ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

 

उधर, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने भी कांवड़ियों ने तोड़फोड़ जारी रखी। हालांकि, बेबस पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी। हालात ये थे कि गुस्साए कांवड़िए रोकने के बाद भी नहीं रुके। वहीं, घायल कांवड़िए और घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

⇒ यह भी पढ़ें : नैनीताल: दो कारों की भीषण टक्कर में नैनीताल निवासी युवक की मौत

Leave a Comment