Search
Close this search box.

उत्तराखंड : दून गोलीकांड मामला, मुख्य आरोपी हुआ इस राज्य से गिरफ्तार

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड  देहरादून: देहरादून के डोभाल चौक पर शनिवार रात हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी रामवीर को 400 किलोमीटर दूर तलवार गांव, थाना बहरोल सदर, जिला कोटपुतली, राजस्थान से हल्की मुठभेड़ के बाद हिरासत में ले लिया। एसएसपी देहरादून लगातार सभी टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए देहरादून पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं।

गाड़ी को वापस मांगने पर हुआ था विवाद : 
घायलों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि देवेंद्र कुमार उर्फ ​​सोनू भारद्वाज पुत्र इंद्र कुमार शर्मा और मोनू भारद्वाज पुत्र इंद्र कुमार शर्मा निवासी रायपुर साहूकारी का कारोबार करते हैं। कुछ दिनों से उनके घर पर मुजफ्फरनगर निवासी रामवीर, मेरठ निवासी योगेश, पटना निवासी मनीष रह रहे थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामवीर पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं। उसके साथ उसका एक अन्य दोस्त शिवलोक कॉलोनी निवासी अंकुश भी था। चारों व्यक्ति समय-समय पर सोनू भारद्वाज के घर आते-जाते रहते थे। शनिवार को नेहरू ग्राम निवासी दिनेश यादव के पुत्र सागर यादव ने सोनू के घर के पास 4.25 लाख रुपये में टाटा स्टॉर्म गाड़ी गिरवी रखी थी।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : आज मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के हैं आसार

Leave a Comment