देहरादून चंपावत: सरकारी स्कूलों में कार्यरत एलटी शिक्षकों के मंडलीय परिवर्तन को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार मूल संवर्ग में कार्यरत एलटी शिक्षक जिन्होंने न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें पूरे सेवाकाल में केवल एक बार ही कैडर परिवर्तन की सुविधा दी जाएगी। सामान्य शाखा में कार्यरत शिक्षकों का कैडर परिवर्तन सामान्य शाखा में और महिला शाखा में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं का कैडर परिवर्तन महिला शाखा में ही किया जाएगा।