Search
Close this search box.

उत्तराखंड : वनाग्नि बेकाबू होने से सेना के हेलीकॉप्टर जुटे हैं रेस्क्यू में

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड : देहरादून- उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग ने गढ़वाल और कुमाऊं के जंगलों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। वन विभाग के लाख दावों के बावजूद जंगलों में आग तेजी से बढ़ रही है. हालात इतने बेकाबू हैं कि मदद के लिए सेना बुलानी पड़ी. सेना के 17 एमआई हेलीकॉप्टर की मदद से जंगल की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

शनिवार को मुख्यमंत्री कुमाऊं के जंगलों में आग बुझाने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा करने गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जंगलों में आग की घटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेना से भी मदद मांगी गई है और अब सेना के हेलीकॉप्टर भी इस रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी थार, श्रीनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

Leave a Comment