उत्तराखंड ( नैनीताल ) : जिला एवं सत्र न्यायालय ने छह साल बाद आरोपी पति को दोषी करार दिया है और सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। यह मामला साल 2018 का है जब नोएडा का रहने वाला सद्दाम नाम का शख्स अपनी पत्नी तमन्ना को शादी के एक महीने बाद घुमाने के बहाने नैनीताल लाया था और यहां उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को एक कुएं में फेंक दिया. नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर भूमियाधार के पास खाई। पिछले 6 साल से कोर्ट में मामला चल रहा था और अब कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है.
महिला के भाई लोनिवि नोएडा निवासी आसिफ खान ने शव की पहचान की और 16 जनवरी 2018 को तल्लीताल थाने में पति सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि तमन्ना की शादी 19 नवंबर 2017 को ग्रीन वैली फार्म हाउस साहिबाबाद, गाजियाबाद में सद्दाम से हुई थी।
सद्दाम पुत्र उमर मोहम्मद निवासी फतेहपुर अट्टा, नोएडा (उत्तर प्रदेश) है। शादी के एक महीने बाद ही उसने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके कारण वह अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन वह अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने नैनीताल ले आया और यहां उसकी हत्या कर दी.
जिला शासकीय अधिवक्ता की ओर से आरोपों को साबित करने के लिए 11 गवाह अदालत में पेश किए गए और पुख्ता सबूतों के आधार पर जिला अदालत ने सद्दाम को पत्नी की हत्या का दोषी करार दिया.