Search
Close this search box.

उत्तराखंड : अनुकृति गुसाईं रावत BJP में हुईं शामिल

Uttarakhand

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड : कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राज्य में उनके भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं होने लगीं. अब अनुकृति गुसाईं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर इन सार्वजनिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। अनुकृति गुसाईं के साथ उनके कई समर्थक भी जनता पार्टी में शामिल हुए.

अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अनुकृति गुसाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था. अनुकृति ने अपने एक सोशल मीडिया पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बन सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने हमेशा उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने का सपना देखा है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राज्य का यह सपना साकार हो सकता है. अनुकृति गुसाईं के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा होने लगी थी. आख़िरकार अनुकृति ने देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


अनुकृति गोसाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आज बहुत खुश हैं. कि हमारे नेतृत्व ने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया है. वह बीजेपी में शामिल होकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं, जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने विकसित उत्तराखंड का सपना देखा है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रहे हैं. जिस तरह से वे आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने की बात करते हैं। नरेंद्र मोदी के इन्हीं सब कामों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.

👉 यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : सगे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से करा वार

 

Leave a Comment