देहरादून: अगले दो दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को तेज धूप के कारण देहरादून समेत कई स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई।
Uttarakhand weather update: Rain warning in these districts, strong wind alert in plain areas
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में जिलाधिकारी को सूचना जारी कर दी गई है. इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 24 अप्रैल से पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।