Search
Close this search box.

Good News: इस जगह खुला देश का पहला Girls Sainik school, ऐसे होगी एडमिशन की प्रक्रिया…

Girl sainik School | Haldwani needs

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Girls Sainik school: देश का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल यूपी के वृन्दावन में खुल गया है. इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. वृन्दावन में खोले गए पहले गर्ल्स सैनिक स्कूल का नाम ‘संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल’ है। पूरे विद्यालय में कुल 870 छात्राओं को शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी स्कूलों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल के हिस्से के रूप में किया गया था। गया है। इस पहल के तहत 42 स्कूल स्थापित किये गये हैं। 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के तहत जो भी स्कूल बनाए जाएंगे, वे मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त होंगे।

उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ‘संविद् गुरुकुल गर्ल्स सोल्जर्स स्कूल’ उन लड़कियों के लिए प्रकाश की किरण है जो सशस्त्र बलों में शामिल हो रही हैं और आइकन की सेवा करने की इच्छा रखती हैं।’ जानिए इस स्कूल में कैसे होगी बुकिंग, क्या होगी पढ़ाई. इस सैनिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर पढ़ाई होगी और छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सैनिक स्कूल में 120 छात्र हैं।

एडमिशन प्रक्रिया:

प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवारों को ई-काउंसलिंग में भाग लेना होगा। राजनाथ सिंह ने 2019 में चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश को मंजूरी दी थी। मिजोरम के सैनिक स्कूल छिंगछिप में रक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया था।

गर्ल्स सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होनी थी, जिसे पुनर्निर्धारित किया गया, अब परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके बाद जब मेरिट लिस्ट जारी होगी तो गर्ल्स कैंडिडेट्स को ई-काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। छात्राओं को तीन बैच में प्रवेश दिया जाएगा। इस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी. संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल में हर साल 120 छात्राएं पढ़ेंगी। इस स्कूल का पहला सत्र अप्रैल से शुरू होगा. आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. लिखित परीक्षा 21 जनवरी को होगी.

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: यात्रियों का उठाया फायदा दिल्ली का तीन हजार, नैनीताल का लिया 250 रुपये किराया

Leave a Comment