Search
Close this search box.

उत्तराखंडः जीजा ने साली को भेजा I LOVE YOU का मैसेज, पत्नी पहुंची कोतवाली…

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: साली को मोबाइल फोन पर I LOVE YOU का मैसेज भेजना व्यक्ति को भारी पड़ गया, जब उसकी पत्नी मैसेज देखा तो उसने घर में बवाल कर दिया और यह पूरा मामला कोतवाली तक पहुंच गया। व्यक्ति ने अपनी साली को मोबाइल फोन पर I LOVE YOU का मैसेज भेजा, जब उसकी पत्नी ने यह मैसेज देखा तो पति और पत्नी के बीच खूब विवाद हुआ। पत्नी ने पति पर दहेज का आरोप लगाया और कोतवाली पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। पूरा मामला हरिद्वार के रुड़की कोतवाली क्षेत्र का है।

इस व्यक्ति की 22 साल पहले शादी हुई थी और उनका 20 साल का बेटा भी है। पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद भी चल रहा था, बेटे ने अपने पिता से पढ़ाई के लिए लैपटॉप मांगा तो पिता ने पत्नी को लैपटॉप खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने की बात कही, जिस पर पत्नी ने मायके से रुपए लाकर अपने बेटे को लैपटॉप दिला दिया। इसी बीच पत्नी की शादीशुदा बहन ने बताया कि जीजा रात में उसे I LOVE YOU लिखकर मैसेज भेजता है। जिसको वह मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन जीजा ने कई बार साली को मनाने का प्रयास किया। ऐसे में घर टूटने के कगार पर था और पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर अपने पति के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जैसे- तैसे करके शांत करवाया है।

👉 यह भी पढ़ें: Good News: इस जगह खुला देश का पहला Girls Sainik school, ऐसे होगी एडमिशन की प्रक्रिया…

Leave a Comment