Search
Close this search box.

उत्तराखंड : पहाड़ों में अज्ञात बीमारी से पांच दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों की मौत, ग्रामीणों में तनाव

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड  ( रुद्रप्रयाग ) : मद्महेश्वर घाटी में भेड़-बकरियों में अज्ञात बीमारी फैल रही है. बीमारी की चपेट में आते ही भेड़-बकरियां मर रही हैं। घाटी के राउलेंक गांव में बीमारी से अब तक पांच दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार ऊखीमठ विकासखंड के रौलेनक ग्राम पंचायत के अंतर्गत माणा टॉप में भेड़-बकरियों में अज्ञात बीमारी फैल रही है। बीमारी से दर्जनों भेड़-बकरियों की मौत हो गयी है. यह बीमारी अन्य पशुओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। इस बीमारी के फैलने से स्थानीय भेड़पालक चिंतित हैं.

जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से क्षेत्र में तत्काल चिकित्सा सहायता भेजने की मांग की है। विनोद राणा ने कहा है कि अगर समय रहते इस बीमारी को नहीं रोका गया तो यह बीमारी अन्य भेड़-बकरियों में भी फैलने की आशंका है. है। इससे गांव के भेड़पालकों को भारी नुकसान हो सकता है. अब तक कई चरवाहों को नुकसान हो चुका है. इससे चरवाहों की आजीविका प्रभावित हो सकती है.

विनोद राणा ने प्रशासन से राउलेंक क्षेत्र में तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी भेजने की अपील की है. इससे समय रहते संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सकेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह अज्ञात बीमारी भविष्य में महामारी का रूप ले सकती है।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : आँख मूंदे बैठी है सरकार, आवारा पशुओं के कारण कहीं हो रही मौत तो कहीं फसलों को नुक्सान

Leave a Comment