हलद्वानी : पिछले दिनों हल्दूचौड़ हाईवे पर आवारा जानवर के काटने से एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन एक बार फिर नींद से जागा है और आवारा जानवरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। टैग से उनके मालिकों की भी जानकारी मिलती है और इसी आधार पर जानवरों को छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मालिकों के खिलाफ कार्रवाई
हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में जिला प्रशासन और नगर निकाय की टीमें आवारा जानवरों को पकड़ने के साथ ही उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही हैं. उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि लालकुआं में दो जानवरों के कान में लगे टैग से उनके मालिकों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से 11 गायें पकड़ी गईं। 11 गायों में से 3 को पहले टैग किया गया था। पशुपालन विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही 8 गायों की टैगिंग की गई।
टैग से हुई मालिक की पहचान
पहले से टैग की गई तीन गायों में से एक के रजिस्ट्रेशन से उसके मालिक की पहचान सामने आ गई. उस गाय की मालिक का नाम सरस्वती देवी पत्नी लक्ष्मी दत्त पांडे निवासी किच्छा देवरिया है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी में उनकी गाय पकड़ी गई थी। उनके विरूद्ध माननीय न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी है। सभी गायों को नगर निगम द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में रखा गया है. सभी गाय मालिकों से अनुरोध है कि वे अपनी गायों को वापस पाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन करें। उक्त अभियान नगर निगम हल्द्वानी एवं पशुपालन विभाग की टीम द्वारा चलाया गया।