Search
Close this search box.

विज्ञान के क्षेत्र में हलद्वानी की स्वाति को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News– हरमिटेज भवन में एग्रो-एनवायरनमेंटल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हल्द्वानी की स्वाति जोशी को सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और अनुप्रयुक्त विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

स्वाति को इससे पहले राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शिनी, हल्द्वानी से बीएससी और डीएसबी नैनीताल से एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई की है और वर्तमान में वह प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट और प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के अधीन पीएचडी कर रही हैं। समारोह में प्रोफेसर जीत राम, डॉ. छत्रपाल, मुख्य अतिथि- डॉ. चंद्रगिरि चारेलू, डॉ. संजय कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य यूरोप, हंगरी के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक डॉ. लास्ज़लो राडॉक्स द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। डॉ. गैबोर तारकोली और डॉ. सुशना। गया।

देश-विदेश के प्रतिभागियों में से लगभग 18 शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और प्रोफेसरों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
स्वाति को कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत, रजिस्ट्रार दिनेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर और कुटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रोफेसर एच.सी.एस. ने सम्मानित किया। बिष्ट, प्रोफेसर एल.एस. लोधियाल परिवार एवं समस्त कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने बधाई दी। स्वाति ने बताया कि वह अपने पिता जीवन चंद्र जोशी और मां बीना जोशी के सहयोग से ही आज यहां तक पहुंची हैं।

International Award for Best Research Presentation

👉 यह भी पढ़ें: बढ़िया बाइक देख ‘अनजान’ लड़की ने करि घुमाने की मांग, न कहने पर लड़के की करि पिटाई…

Leave a Comment