Search
Close this search box.

बढ़िया बाइक देख ‘अनजान’ लड़की ने करि घुमाने की मांग, न कहने पर लड़के की करि पिटाई…

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

बढ़िया बाइक देख ‘अनजान’ लड़की ने करि घुमाने की मांग

वडोदरा के इस वायरल वीडियो में लड़की बाइक मालिक का कॉलर पकड़कर उसे गालियां दे रही है. इतना ही नहीं लड़की ने बाइक का हैंडल खींचकर उसे स्टैंड से नीचे गिरा दिया. क्या हुआ उसके बाद?

गुजरात के वडोदरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने बाइक पर नहीं बैठाने पर एक युवक की सरेआम पिटाई कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान सड़क पर जमा लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. अब इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

थप्पड़ मारे, लात-घूंसे मारे फिर कॉलर खींचा

मामला वडोदरा के सयाजी गंज इलाके का है। इंडिया टुडे से जुड़े दिग्विजय पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लड़की ने शख्स की मॉडर्न बाइक पर बैठने की इच्छा जताई. लेकिन बाइक मालिक ने मना कर दिया. पहले तो दोनों के बीच नोकझोंक हुई, लेकिन बाद में गुस्साई लड़की ने सड़क पर लात-घूंसे मारकर हंगामा खड़ा कर दिया. वीडियो में वह लड़के को थप्पड़ और लातें मारती नजर आ रही हैं. उन्होंने लड़के का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज भी की. इतना ही नहीं लड़की ने बाइक का हैंडल खींचकर उसे स्टैंड से नीचे गिरा दिया. जमकर धक्का-मुक्की हुई। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है.

मद्दुला थारुन कुमार ने लिखा


लड़की ने छोटे कपड़े पहने हुए हैं. जिस लड़के की बाइक पर वह बैठना चाहती है वह पारंपरिक पोशाक कुर्ता-पायजामा में है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के पहनावे को देखकर उनके व्यवहार को समझने की कोशिश करें।

 

पुलिस को बुलाने के बाद लड़की फरार हो गई

इस हंगामे के बीच आसपास भीड़ जमा हो गई, लेकिन मामले को शांत कराने के लिए कोई आगे नहीं आया. ज्यादातर लोग इस झड़प का वीडियो बनाने लगे. आख़िरकार जब लड़के ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो लड़की मौके से भाग गई. लड़के ने सयाजी गंज पुलिस स्टेशन में आरोपी लड़की के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

👉 यह भी पढ़ें:  Dehradun : इन 7 जिलों के लिए आज का मौसम अलर्ट

Leave a Comment