Search
Close this search box.

हल्द्वानी : नाबालिक बच्चियां को पुलिस ने सकुशल बरामद किया , साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. एसएसपी प्रहलाद मीना ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने दोनों लड़कियों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही लड़कियों का अपहरण करने वाले नाबालिग युवक को भी पकड़ लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए चारों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इस केस को सुलझाने के लिए हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी खुद पुलिस टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के साथ ही कई लोगों से पूछताछ कर इस केस को सुलझाया है. आपको बता दें कि नाबालिग लड़कियों के अपहरण में एक विशेष समुदाय के लोगों का नाम सामने आने के बाद हल्द्वानी में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद पुलिस की चार टीमें इस केस को सुलझाने में लगी हुई थीं.


एसएसपी नैनीताल की टीम ने अपहृत बालिकाओं को बनभूलपुरा से सकुशल बरामद किया, अपहरण में शामिल 05 अभियुक्त गिरफ्तार

 

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21/06/2024 को श्रीमती राधा गोस्वामी पत्नी श्री स्व0 रविन्द्र नाथ गोस्वामी निवासी वार्ड नं0 14 जवाहर नगर, थाना वनभूमिपुरा जिला नैनीताल ने इस थाने पर तहरीर दी कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष व किराएदार की पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनांक 20/06/2024 को सायं लगभग 7.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है तथा अभी तक वापस घर नहीं लौटी है। उक्त सूचना पर थाना बनभूलपुरा पर तत्काल एफआईआर संख्या 134/2024 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक विनोद घई को सौंपी गयी।


पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- उक्त प्रकरण से सम्बन्धित दोनों नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देशन एवं श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक, नगर हल्दानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्दानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष, बनभूलपुरा के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस सहित 04 टीमें तत्काल गठित की गयी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीमों द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों से पूछताछ की गयी तथा सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गयी तथा गुमशुदा व्यक्तियों के घरों के आस-पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये, जिससे ज्ञात हुआ कि गुमशुदा व्यक्ति ई-रिक्शा में 01 लड़के के साथ रोडवेज स्टेशन हल्दानी से मंगलपड़ाव की ओर जाते देखे गये। नाबालिग बालिकाओं के साथ ई-रिक्शा में जा रहे संदिग्ध लड़के के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त लड़के की पहचान जवाहर नगर, थाना वनभूलपुरा निवासी 16 वर्षीय लड़के के रूप में हुई। टीमों द्वारा उपरोक्त गुमशुदा एवं संदिग्ध बालक के परिजनों, मित्रों, परिचितों आदि से गहनता से पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओं/संदिग्ध बालक के मोबाइल नम्बर प्राप्त किये गये तथा सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन एवं सीडीआर प्राप्त की गयी, जिसका अवलोकन किया गया। उक्त बालक की लोकेशन सहसवान जनपद बदायूं में होना ज्ञात होने पर गठित पुलिस टीमों को तत्काल बदायूं, बरेली के साथ-साथ काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली आदि स्थानों पर गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु रवाना किया गया तथा उक्त क्षेत्रों में गुमशुदा एवं संदिग्ध बालक के परिजनों, परिचितों, मित्रों के घर जाकर तलाशी एवं पूछताछ की गयी। जनपद बदायूं के लिए रवाना हुई पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में संदिग्ध बालक ने बताया कि उसकी बहन निशा उर्फ ​​नूरीन पत्नी उजैर उर्फ ​​आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश ने दोनों गुमशुदा बालिकाओं को घर से गुम होने की जानकारी होने के बावजूद भी अपने घर में छिपाकर रखा है तथा इसकी सूचना बालक की बहन नूरीन उर्फ ​​निशा एवं उसके पति उजैर उर्फ ​​आसिफ ने बालक के मामा मो. अब्दुल शमी उर्फ ​​भोला को दी। तत्पश्चात इन सभी ने आपराधिक षडयंत्र रचकर अपहृत बालिकाओं को पुलिस को गुमराह करते हुए अन्य स्थान पर भेज दिया तथा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई तथा मामले को छिपाया गया। इसके पश्चात पुलिस टीमों द्वारा उझानी, बदायूं, बरेली, काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के सभी संभावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये, जिससे ज्ञात हुआ कि गुमशुदा व संदिग्ध बालक ट्रेन द्वारा बरेली से दिल्ली जा रहे हैं तथा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु मुखबिर नियुक्त किये गये। पुलिस टीमों द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालकों की तलाश के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25/06/2024 को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से अपहृत दोनों बालिकाओं को बरामद किया गया तथा विधि का उल्लंघन करने वाले उपरोक्त बालक को संरक्षण में लिया गया तथा उनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण में पूछताछ हेतु हल्द्वानी लाया गया।

 

अपहरणकर्ताओं से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आमिल ने ही अपहृत नाबालिग बालिकाओं एवं संबंधित किशोर को दो दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा था तथा उन्हें भागने में मदद की थी तथा भागने के लिए 2,000 रूपये भी दिये थे। निशा, उजैर उर्फ ​​आसिफ एवं अब्दुल समी उर्फ ​​भोला, जिन्हें गहन पूछताछ हेतु थाने पर बुलाया गया था, से विस्तृत पूछताछ करने पर तथ्य प्रकाश में आये कि अपहृत/गुम नाबालिग बालिकाओं एवं लड़के के बारे में पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी निशा, उजैर उर्फ ​​आसिफ एवं अब्दुल समी उर्फ ​​भोला ने अपहृत नाबालिग बालिकाओं को आश्रय दिया था तथा उन्हें छिपाने में मदद की थी तथा अपहृत/गुम बालिकाओं के परिजनों एवं पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी थी। जिसके फलस्वरूप उपरोक्त मामले में निशा उर्फ ​​नूरीन पत्नी उजैर उर्फ ​​आसिफ निवासी मृदटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ ​​आसिफ पुत्र हाफिज अहमद निवासी मृदटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश तथा अब्दुल समी उर्फ ​​भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी एल.एन. 17 थाना बनभूलपुरा व आमिल उपरोक्त को धारा 368/120बी आईपीसी के तहत पुलिस हिरासत में ले लिया गया।


नाबालिको को गुमराह कर भगाने/संरक्षण देने वाले अभियुक्त गण-
1-आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0।
2-निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
4-अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा।
5- विधि का उल्लघन करने वाला बालक।

 

पुलिस टीम का विवरण-

बदायूं क्षेत्र
1-उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।
2- उ0नि0 संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी०।
3- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव कोतवाली हल्द्वानी।
4- हे०कानि० इशरार नवी बहुद्देशीय भवन
5- हे०का० ललित श्रीवास्तव एस० ओ०जी० हल्द्वानी।
6-कानि0 राजेश बिष्ट (सर्विलांस सर्पोर्ट एस0ओ0जी0हल्द्दानी)

दिल्ली क्षेत्र–
1- उ0नि0 जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल।
2-उ0नि0 गौरव जौशी कोतवाली लालकुँआ।
3-कानि० अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी।
4-कानि० नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी।

काशीपुर क्षेत्र
1- उ0नि0 फिरोज आलम थाना काठगोदाम।
2- उ0नि0 मनोज कुमार काठगोदाम।
3-कानि० संतोष बिष्ट काठगोदाम।
4-कानि0 कारज सिंह काठगोदाम।

बरेली क्षेत्र
1- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र थाना बनभूलपुरा।
2- उ0नि0 अनिल कुमार बनभूलपुरा।
3-कानि० महबूब आलम बनभूलपुरा।
4-कानि० मुनेन्द्र बनभूलपुरा।
5-कानि० शिवम बनभूलपुरा।


नोट: पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा 20,000 रूपये, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा 5,000 रूपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा 2,500 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

 

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: इन दस जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस दिन से दस्तक देगा मानसून

Leave a Comment