Uttarakhand Weather Update देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्री-मानसून बारिश से राहत मिलने के बाद उमस भरी गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में 27-28 जून तक मानसून दस्तक देने वाला है।
मानसून से पहले उत्तराखंड के कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई और इससे काफी राहत मिली। प्री-मानसून बारिश ने लू और गर्म हवाओं से निजात तो दिलाई लेकिन अब उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। आमतौर पर मानसून 20 जून तक उत्तराखंड पहुंच जाता है लेकिन इस बार मानसून पूरे एक हफ्ते की देरी से राज्य में प्रवेश करेगा। गर्मी से परेशान लोगों के लिए इस बार बारिश भी परेशानी खड़ी करेगी, क्योंकि आईएमडी के मुताबिक इस बार मानसून सीजन में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। चारधाम यात्रियों को खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।