Search
Close this search box.

Haldwani News : पुलिस ने दंगों में मुख्य रूप से शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : एसएसपी नैनीताल की टीम को मिली बड़ी सफलता, उपद्रव में शामिल 05 महिला उपद्रवियों को भी किया गया गिरफ्तार, अब तक कुल 89 उपद्रवियों को भेजा जा चुका है जेल।

*03 दिनांक 08.02 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम एवं मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी एवं फायरिंग की हिंसक घटना के संबंध में *थाना-बनभूलपुरा* में मुकदमा संख्या 21/2024। 2024. , 22/2024 एवं 23/2024* दर्ज किया गया है।

 

उपरोक्त हिंसक घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीना, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन एवं *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी नैनीताल* के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी अवलोकनों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीमों ने घटनाओं के आसपास स्थित घरों पर छापेमारी की और उपरोक्त मामलों में 84 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए।


इसके अलावा उपरोक्त हिंसक घटना में शामिल महिलाओं की पहचान कर उन्हें आज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

▪️ कांड संख्या 23/24 में अभियुक्त

  1. शाहनाज पत्नी स्वर्गीय जमील अहमद उम्र 45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा केयर पोस्ट तीसरी बंद गली मलिक का मध्य थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल।
  2. सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल।
  3. शमशीर पुत्री स्वर्गीय जमील अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी 3 बैंड गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
  4. सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र-50 वर्ष, निवासी बनभूलपुरा केयर पोस्ट मलिक का बगीचा, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
  5. रेशमा पत्नी श्रीमती यामीन, निवासी इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद के सामने, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष। पुलिस कार्रवाई में अब तक कुल 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया सेल, जिला-नैनीताल।हलद्वानी-बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है


पुलिस ने दंगों में मुख्य रूप से शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है एसएसपी प्रह्लाद मीना ने दी जानकारी अभियान के दौरान पुलिस टीम पर विरोध प्रदर्शन और पथराव व आगजनी हुई. पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. बनभूलपुरा मामले में अभी कई और महिलाओं की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

 

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : गर्भवती महिला की मौत पर मंत्री का एक्शन, डॉक्टर पर होगी कार्रवाई, पूरी खबर

Leave a Comment