Search
Close this search box.

Uttarakhand News : गर्भवती महिला की मौत पर मंत्री का एक्शन, डॉक्टर पर होगी कार्रवाई, पूरी खबर

Uttarakhand News | Nainital News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने सीएचसी चांद मामले में की कार्रवाई
  • स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश, लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई करें
  • हर अस्पताल में डॉक्टरों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी

Uttarakhand News : टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड से रेफर होने के बाद गर्भवती महिला की मौत के मामले पर स्वास्थ्य महानिदेशक को लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक सरकारी चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सकों सहित चिकित्सा कर्मियों एवं अन्य स्टाफ की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं. मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में एक गर्भवती महिला को इलाज न मिलना ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की घोर लापरवाही है। डॉ. रावत ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है और यदि किसी गर्भवती महिला की हायर सेंटर रेफर करने के बाद रास्ते में मृत्यु हो जाती है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। अनुपस्थित नियमित चिकित्सक एवं संविदा बंधुआ चिकित्सक। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह को निर्देश दिए गए हैं। विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रत्येक सरकारी चिकित्सा इकाई में डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी, जिसके आधार पर कर्मचारियों का वेतन निकाला जाएगा. डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक सार्वजनिक विभाग है,

इसलिए अस्पतालों में मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य देखभाल में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बजट सत्र में उठे इस मुद्दे पर डॉ. रावत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंद में डॉक्टरों के नौ पद सृजित हैं, जिसके सापेक्ष अस्पताल में तीन डॉक्टर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल टिहरी एवं आसपास के अस्पतालों से रोटेशन के आधार पर सप्ताह में तीन दिन के लिए अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में चिकित्सा सुविधा व इलाज मिल सकेगा। डॉ. रावत ने कहा कि सरकार राज्य में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को करीब 350 नए बोर्डेड डॉक्टर मिलेंगे, जिन्हें दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया जाएगा।

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : यहां ट्रक के बाइक को मारी टक्कर मारने से, 6 साल की मासूम और एक महिला की मौत

Leave a Comment