Search
Close this search box.

Haldwani News : यहाँ गेहूं से भरी ट्राली में लगी आग, घटना स्थल पर मची अफरा तफरी

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News (लालकुआं ) : बिंदुखत्ता में जब गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्रॉली से एक खेत से दूसरे खेत में ले जाई जा रही थी, तभी रास्ते में बिजली के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से ट्रॉली में लदे गेहूं में आग लग गई, जिससे 15 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया. इस घटना से गरीब बटाईदार के परिवार पर गहरा दुख पहुंचा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के इंद्रा नगर द्वितीय निवासी त्रिलोक सिंह दांगी बटाईदार का काम करते हैं, जिनके द्वारा बटाई के दौरान एक खेत में उगाई गई 15 क्विंटल गेहूं की फसल को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर दूसरे खेत में ले जाया जा रहा था। . जैसे ही उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली दानू स्कूल के पास पहुंची तो अचानक वहां लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में जोरदार स्पार्किंग हो गई, जिससे निकली चिंगारी से गेहूं में आग लग गई।


सड़क पर चल रहे राहगीरों ने जब ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगी देखी तो उन्होंने ट्रैक्टर रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा गेहूं जलकर राख हो गया, लेकिन ट्रॉली को आग से बचा लिया गया। उक्त घटना से गरीब बटाईदार को भारी नुकसान हुआ।

👉 यह भी पढ़ें : Haldwani Election : फोटो पहचान पत्र न होने पर, वोट देने के लिए ले जा सकते हैं ये दस्तावेज

Leave a Comment