Search
Close this search box.

Haldwani Election : फोटो पहचान पत्र न होने पर, वोट देने के लिए ले जा सकते हैं ये दस्तावेज

Haldwani Election

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani Election :  19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया है कि जिन मतदाताओं को अपने बूथ के बारे में जानकारी नहीं है वे टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या वोटर डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्ले स्टोर से हेल्पलाइन ऐप पर आप अपने फोटो पहचान पत्र नंबर के आधार पर अपने मतदाता संख्या और बूथ विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC CARD) नहीं है, वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। भारतीय पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, केंद्र/राज्य सरकार पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो के साथ सेवा पहचान पत्र। , सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार आदि को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और विशिष्ट विकलांगता आईडी (UDID) कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित करके मतदान कर सकते हैं।


अतः जिले के सभी सम्मानित नागरिकों/जनप्रतिनिधियों/मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे मतदान तिथि 19 को प्रातः 07:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य अपने-अपने बूथ पर फोटो परिचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित किये गये वैकल्पिक दस्तावेजों में से काई एक दस्तावेज बूथ पर अवश्य साथ लेकर जाएं और शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग अनिवार्यतः मतदान करें।

👉 यह भी पढ़ें : देहरादून : उत्तराखंड के यूट्यूबर जोड़े ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस ने बताया ये कारण

Leave a Comment