हल्द्वानी: जिले के सभी शराब फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही शराब की बिक्री करें। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब या बीयर बेचे जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि शराब के अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों की तत्काल सूचना दें, ताकि संबंधित अनुज्ञापी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके.
लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया कि कुछ शराब लाइसेंसधारी शराब की बोतलों पर अंकित मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. उन्होंने जिले के सभी शराब दुकान मालिकों से कहा कि अगर वे अंकित मूल्य से अधिक कीमत वसूलेंगे तो संबंधित शराब दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने जिले के सभी शराब अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया है कि सभी शराब दुकानदार एमआरपी मूल्य की सूची दुकान के बाहर पठनीय स्थान पर लगायेंगे तथा ग्राहक स्वैप मशीन चालू हालत में रखेंगे तथा ग्राहक द्वारा बिल मांगने पर तुरंत उपलब्ध करायेंगे. बिल। उन्होंने सभी शराब दुकानों के अनुज्ञापियों को दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे बंद पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री जोशी ने जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें तथा अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले दुकानदारों एवं बैरनों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा सूचना उपलब्ध करायें ताकि अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। जा सकते हैं।