Search
Close this search box.

Election Update : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की

Uttarakhand News | Election update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Election Update : घोषित पत्र समिति के प्रमुखों के रूप में पूर्व सीएम संयुक्त रावत और विशेष संपर्क अभियान पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को वैधानिक नरेश बैसाम को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक का अनुमोदन

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में गठित इस समिति में पार्टी पदाधिकारियों को 38 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक को विशेष संपर्क अभियान की जिम्मेदारी दी गयी है तथा राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल को को संयोजक बनाया गया है। चुनाव प्रबंधन समिति.

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से गठित इस समिति में राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल एवं सह संयोजक श्री आदित्य कोठारी, श्री खिलेन्द्र चौधरी, श्री राजेंद्र बिष्ट संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति के. . इसके अलावा, श्री संजय गुप्ता और सह-प्रमुख श्री जयवर्धन कांडपाल को न्यायिक मामलों और चुनाव आयोग संपर्क का प्रमुख, श्री राजेंद्र ढिल्लों और सह-प्रमुख श्री खीमा शर्मा को प्रचार सामग्री का प्रमुख बनाया गया है। एवं साहित्य वितरण का प्रमुख श्री विपिन को बनाया गया है। कैंथोला, विज्ञापन अभियान विभाग के प्रमुख एवं सह-प्रमुख श्री दिलीप कंडारी, श्री दीप कोश्यारी, घोषणा पत्र विभाग के प्रमुख श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं सह-प्रमुख श्री बलवंत सिंह भौर्याल, श्रीमती दीप्ति रावत एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी, प्रभारी सीट विभाग प्रमुख श्री मुन्ना सिंह चौहान एवं सह प्रमुख श्रीमती. नेहा जोशी जिम्मेदार नजर आएंगी. , विशेष संपर्क विभाग प्रमुख श्री मदन कौशिक, सह-प्रमुख श्री विजय बहुगुणा, डॉ. आरके जैन, श्री प्रदीप बिष्ट, चुनाव कार्यालय प्रमुख श्री केदार जोशी, कॉल सेंटर प्रमुख श्री विशाल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन श्री हरीश डोरा , अतिथि विभाग श्री सौरभ थोपलियाल,

प्रबंध समिति में मीडिया विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी श्री मनवीर चौहान संभालेंगे, जिनके साथ सह प्रमुख के रूप में राजेंद्र नेगी, चंदन बिष्ट, माणिक निधि शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया संपर्क प्रमुख श्री सुरेश जोशी एवं सह प्रमुख कुँवर जपेन्द्र एवं सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान विभाग प्रमुख श्री नवीन ठाकुर एवं सह प्रमुख श्री करुण दत्ता, डिजिटल विभाग प्रमुख श्री गांधार अग्रवाल सहित श्री अजीत नेगी बनाये गये हैं।

इसी प्रकार साहित्यिक सामग्री निर्माण श्रीमती मीरा रतूड़ी एवं श्री विनोद सुयाल, साहित्य मुद्रण प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन, प्रचार सामग्री श्री कौस्तुभानन्द जोशी, वाहन प्रमुख श्री अनिल गुप्ता एवं बलजीत सोनी, प्रवास प्रमुख श्री अनिल गोयल एवं सीताराम भट्ट। वीरेंद्र बिष्ट वीडियो वैन श्री श्याम. अग्रवाल, संसाधन प्रमुख डॉ. धन सिंह रावत, लेखा प्रमुख श्री पुनीत मित्तल, सांख्यिकी प्रमुख श्री राजेंद्र बिष्ट, प्रलेखन एवं प्रलेखन श्री अजेंद्र अजय, संस्कृति श्री राजेंद्र रावत एवं नूपुर गुप्ता, प्रवासी कार्यकर्ता श्री राजीव तलवार, महिला अभियान श्रीमती आशा नौटियाल, युवा अभियान श्री शशांक रावत, अनुसूचित जाति अभियान श्री समीर आर्य, अनुसूचित जनजाति अभियान श्री राकेश राणा, झुग्गी झोपड़ी अभियान डॉ. महेंद्र कश्यप, सामाजिक संपर्क श्री राकेश गिरी, लाभार्थी अभियान प्रमुख श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, बूथ कार्य प्रमुख श्री आदित्य कोठारी, भाषण बिंदु प्रमुख डॉ. देवेन्द्र भसीन, श्री कुन्दन परिहार को विस्तार योजना प्रमुख बनाया गया है।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News : रोडवेज कर्मियों के एरियर-डीए को मंजूरी, कई और फैसले…

Leave a Comment