थराली (चमोली) – थराली थाने में 18 फरवरी को एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम भेटा, थाना थराली, जिला चमोली ने मेरी नाबालिग पुत्री का लाॅकडाउन के दौरान नहाते समय वीडियो बना लिया था, जिसके आधार पर उसने लगातार मेरी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अत्याचार कर रहा था. इसी दौरान उसने मुझ पर दबाव बनाकर मेरी बेटी से अश्लील वीडियो मांगा और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया कि हमें कल जानकारी मिली और पूछने पर मेरी बेटी ने बताया कि प्रदीप उसे जान से मारने की धमकी भी देता है.
महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,506 और POCSO अधिनियम की धारा 4 के तहत एफआईआर संख्या 07/2024 दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थराली के निर्देशन में अभियुक्त प्रदीप सिंह को कल रूद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसपी चमोली ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhnd News : रोडवेज कर्मियों के एरियर-डीए को मंजूरी, कई और फैसले…