देहरादून: अगले 6 महीने में अकेले शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 10 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध होने जा रहे हैं। जी हां, प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने घोषणा करते हुए साफ कहा कि अभी एक हफ्ते में 1500 नर्सिंग भर्तियां दी जा रही हैं, इसका टाइम टेबल दिया जाएगा जो सालवार होगा, 400 से ज्यादा एएनएम की भर्ती की जा रही है, 3700 से ज्यादा प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, 1500 से ज्यादा एलटी शिक्षकों की भर्ती हम करने जा रहे हैं, 700 से ज्यादा प्रवक्ताओं की भर्ती हम करने जा रहे हैं,
माध्यमिक शिक्षा में 2500 चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां की जाएंगी, चिकित्सा शिक्षा में 1500 वार्ड बॉय रखे जाएंगे, शिक्षा विभाग में बीआरसी और सीआरसी के माध्यम से करीब 1500 की नियुक्ति होने जा रही है, और उच्च शिक्षा में भी करीब 400 प्रोफेसरों की नियुक्ति हम कर चुके हैं, उन्हें तैनाती दी जा रही है।