Search
Close this search box.

Breaking News : महिला दिवस पर पीएम ने दिया तोहफा, सिलेंडर हुआ 300 रुपये सस्ता

Breaking News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Breaking News  ( PM Ujjwala Yojana ) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने की अवधि एक साल बढ़ाने का फैसला किया गया है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जा रही 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी योजना को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। 12000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा और पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 सिलेंडर दिए जाएंगे।

 

29 अगस्त 2023 को मोदी सरकार ने महंगी रसोई गैस से परेशान लोगों को रसोई गैस सिलेंडर रीफिल कराने पर सब्सिडी देने का फैसला किया था. जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक थी। लेकिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में सरकार के लिए योजना की अवधि बढ़ाना मुश्किल होता. ऐसे में शायद गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का फैसला 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

👉 यह भी पढ़ें:  Dehradun : मौसम में होगा बदलाव, जानिए मौसम का हाल

Leave a Comment