Search
Close this search box.

Chamoli News : सेल्फी लेते समय फिसलकर पहाड़ी से गिरे युवक को पुलिस व SDRF ने रेस्क्यू किया

chamoli News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Chamoli News : कोतवाली बद्रीनाथ को सूचना मिली कि नरेन्द्रजीत सिंह पुत्र गुलवन्त सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी लुधियाना पंजाब, वर्तमान में गुरुद्वारा गोविंद घाट चमोली, सेल्फी लेते समय पैर फिसलने के कारण अलकनंदा नदी के किनारे माणा गांव के पास पहाड़ी से गिर गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब नरेन्द्रजीत अपनी यात्रा का आनंद लेते हुए प्रकृति की सुंदरता को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास कर रहा था।





सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद से समय रहते कार्रवाई करते हुए गंभीर रूप से घायल नरेंद्रजीत को बाहर निकाला और उसका प्राथमिक उपचार किया। उसे उपचार के लिए बद्रीनाथ के स्वामी विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों और चमोली जिले की पुलिस की तत्परता ने नरेंद्रजीत की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

चमोली पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी या फोटो लेने तथा रील आदि बनाने से बचें तथा पहाड़ों पर प्रकृति की अद्भुत सुंदरता का आनंद लेते समय अपनी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें।

⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News: हल्द्वानी में मूर्ति खंडित होने पर बवाल,आरोपी की गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम




Leave a Comment