Search
Close this search box.

Haldwani News : हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग आज रहेगा बंद, पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News : हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आज यानि बुधवार को प्रातः 08:00 बजे से सायं 22:00 बजे तक रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित छतरपुर-हल्दी मार्ग रेलवे गेट संख्या 104/ए ओएचई किमी 53/10-11 पर मरम्मत कार्य के कारण यातायात हेतु बंद रहेगा।




हल्द्वानी शहर से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन/ समस्त प्रकार की रोडवेज/प्राइवेट बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट कर दी जायेंगी तथा बरेली रोड, लालकुआ, किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी।

सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया/भारी वाहन/सभी प्रकार के रोडवेज/प्राइवेट बसों को टीपी नगर/शीतल होटल/गन्ना सेंटर से डायवर्ट कर लालकुंआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जाया जायेगा।

 

नोट:- यह डायवर्जन योजना दिनांक 25.09.2024 को प्रातः 07:30 बजे से सायं 22:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।



⇒ यह भी पढ़ें : Chamoli News : सेल्फी लेते समय फिसलकर पहाड़ी से गिरे युवक को पुलिस व SDRF ने रेस्क्यू किया

Leave a Comment