Search
Close this search box.

नैनीताल में विधि विधान के साथ मां नंदा देवी महोत्सव हुआ शुरू

नैनीताल

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

नैनीताल  : उत्तराखंड के नैनीताल का प्रतिष्ठित मां नंदा देवी महोत्सव ब्रह्ममूर्त में पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा के जयकारों के साथ आशीर्वाद लिया। मां के भक्त मां को चढ़ाने के लिए बकरे लेकर आए, जिनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बलि के लिए भेजा गया।





नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर परिसर में सदियों से चला आ रहा मां नंदा और मां सुनंदा महोत्सव आज से शुरू हो गया है। 8 सितंबर को मूर्ति बनाने की सामग्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले केले के पेड़ को लेने के लिए बड़ी धूमधाम से एक टीम भेजी गई थी, जो 9 तारीख को वापस लौटी और 10 तारीख को मूर्ति बनाई गई।

आज सुबह मूर्ति का अनावरण किया गया। यहां ब्रह्ममूर्त में भव्य पूजा-अर्चना के साथ मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई और फिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। दर्शन के लिए मंदिर के चारों ओर भक्तों की कतार लगी रही। भक्तों ने मां नंदा सुनंदा के जयकारों के साथ मां का स्वागत किया। अब मां 15 तारीख की सुबह तक यहीं विराजमान रहेंगी और 15 तारीख को नगर भ्रमण के बाद नैनी झील में विसर्जित कर दी जाएंगी।कुछ भक्त अपनी मनोकामना मांगते हुए बलि के लिए बकरे की पूजा करने भी पहुंचे थे।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update : पहाड़ी व मैदानी छेत्रों में 4 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी… रहें सावधान

Leave a Comment