उच्च हिमालयी क्षेत्रों में “नंदा अष्टमी” के लिए दिव्य पुष्पों की कटाई के साथ ही सीमांत क्षेत्रों में ठंड का आगमन भी शुरू हो गया है। इस ठंड का असर देव नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भी देखने को मिल रहा है। बदरीपुरी के आसपास सूखी पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के चलते बर्फ विहीन पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। बद्री पुरी पहुंचे तीर्थयात्रियों ने प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने के साथ ही भगवान श्री बद्री विशाल जी के दर्शन का पुण्य लाभ भी कमाया। बद्री पुरी के होटल व्यवसायी राम नारायण भंडारी ने बताया कि नंदा अष्टमी के बाद पहाड़ों में सर्दी दस्तक देने लगती है, जिसका उदाहरण बद्री पुरी के आसपास की पर्वत श्रृंखलाओं पर हो रही बर्फबारी है। बद्री पुरी की बर्फीली चोटियों को देखकर श्रद्धालु अभिभूत महसूस कर रहे हैं।
⇒ यह भी पढ़ें : नैनीताल में विधि विधान के साथ मां नंदा देवी महोत्सव हुआ शुरू