Uttarakhand News : राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर में मानक क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कुलदीप, पीयूष, अभिनव खंडूरी ने प्रथम, रितिका, अनमोल ने द्वितीय, बबीता व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अन्नया व कविता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य अनुज कुमार ने बताया कि हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईए) ने छात्रों में उत्पादों की गुणवत्ता और मानक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मानक क्लब कार्यक्रम के तहत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसके तहत राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज कुमार, हरिका प्रसाद पुरोहित, अरविंद रावत, श्रीमती ज्योत्सना रावत, श्रीमती मोनिका नेगी, प्रदीप बुटोला, जिला संसाधन व्यक्ति श्रीमती प्रियंका आदि उपस्थित थे।