Haldwani News : महिलाओं और छात्राओं के खिलाफ अपराधों को लेकर बढ़ती जागरूकता और आत्मरक्षा के गुर सीखने से अब हल्द्वानी की बेटियां और भी सशक्त हो गई हैं। हाल ही में हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क पर कराटे की प्रशिक्षित दो छात्राओं ने अपने साथ बदसलूकी कर रहे मनचलों को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना उस समय हुई जब ये छात्राएं ठंडी सड़क से गुजर रही थीं और दो मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
छात्राओं ने तुरंत अपने कराटे प्रशिक्षक महेंद्र भाकुनी द्वारा सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर अपनाए और मनचलों की पिटाई कर दी। यह साहसपूर्ण घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भोटिया पड़ाव चौकी के पास स्थित पार्क में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देने वाले कराटे कोच महेंद्र भाकुनी ने इस घटना की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की आत्मरक्षा शिक्षा बेहद जरूरी है, ताकि बच्चे और महिलाएं खुद को सुरक्षित रख सकें।