उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्ज़ा कर लिया है और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी को सबसे बड़े अंतर से हराया है. अजय भट्ट को 769353 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी को 436230 वोट मिले. इस तरह अजय भट्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 333123 वोटों से हराया है.
हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं, जहां देश में तीसरी बार बहुमत पाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दल केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, वहीं उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर तीसरी बार बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, उत्तराखंड की जनता ने आखिरकार तीसरी बार बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है। वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। जीत के बाद अजय भट्ट ने नैनीताल लोकसभा सीट की जनता का तहे दिल से आभार जताया और लोकसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि उनके पिछले कार्यकाल में जो भी विकास कार्य छूट गए थे, उन्हें अब दोगुनी गति से पूरा किया जाएगा। अजय भट्ट ने कहा कि देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीसरी बार भरोसा जताया है। जिससे पता चलता है कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी पर भरोसा करती है।